Jabalpur News:आउटर में दानापुर ट्रेन के यात्रियों से लूट, महिला सहित तीन लोगों पर आरोप

Jabalpur News: Danapur train passengers robbed in outer, three people including a woman accused

Jabalpur News:आउटर में दानापुर ट्रेन के यात्रियों से लूट, महिला सहित तीन लोगों पर आरोप

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। दानापुर बिहार से चलकर मुम्बई जा रहे दो यात्रियों के साथ मंगलवार की रात जबलपुर स्टेशन पर लूट हो गई। लुटेरों ने 7 हजार रुपये नकदी और मोबाइल छीन लिया है। लूट की इस घटना को अंजाम देने वालों में 1 महिला सहित तीन पुरुष शामिल थे।

लूट का शिकार हुए पीड़ित पवन कुमार झा एवं रणधीर कुमार झा ने बताया कि वे विंध्याचल के रहने वाले हैं और दानापुर ट्रेन की जनरल बोगी में सवार होकर मुम्बई की ओर जा रहे थे। तभी रात में लगभग 10:30 बजे जब ट्रेन प्लेटफार्म के आउटर पर रुकी तो एक महिला व तीन पुरुषों ने उनकी जेब में रखे 7 हजार रुपये व एंड्रायड मोबाइल छीन लिया और ट्रेन से उतरकर भाग गए।

 ट्रेन जब प्लेटफार्म पर पहुंची तो उन्होने जीआरपी के एक सिपाही को बताया तो सिपाही मदद करने की बजाय उल्टा गाली देना लगा। पीड़ितों ने बताया कि उनके द्वारा जीआरपी थाना में शिकायत दे दी गई है।