Jabalpur News: ट्रक और ट्राले में हुई जोरदार टक्कर
Jabalpur News: Heavy collision between truck and trolley
आर्य समय संवाददाता जबलपुर। रविवार की शाम बरेला थाना क्षेत्र अंतर्गत नरसिंह बाबा मंदिर के पास ट्रक और ट्राली में जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों में आग लग गई। वही सड़क के दोनों तरफ राहगीरों का जमावड़ा लग गया।
स्थानीय नागरिकों के द्वारा पूरे हादसे की सूचना पुलिस को दी गई।जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं घटना के बाद घायल वाहन चालकों को 108 की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं क्रेन की मदद से ट्रकों को बीच सड़क से अलग करते हुए यातायात को बहाल किया गया।मामले की जांच पुलिस के द्वारा की जा रही है।