Jabalpur News: दूध बांटने जा रहे वृद्ध को कंटेनर ने मारी टक्कर, मौत

Jabalpur News: Old man going to distribute milk hit by container, dies

Jabalpur News: दूध बांटने जा रहे वृद्ध को कंटेनर ने मारी टक्कर, मौत

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। अंधमूक बायपास के समीप आज सुबह-सुबह कंटेनर (ट्रक) ने साइकिल सवार वृद्ध को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इससे पहले कि आरोपी चालक वहां से भाग पाता लोगों ने उसे पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की जांच शुरु कर दी है।

धनवंतरी नगर चौकी पुलिस ने बताया कि भेड़ाघाट थानाक्षेत्र स्थित पिंडरई गांव में रहने वाले 72 वर्षीय सुदर्शन सिंह लोधी आज सुबह करीब 7.30 बजे रोजाना की तरह साइकिल से दूध बांटने जा रहे थे। तभी अंधमूक चौराहे की क्रासिंग पर ट्रक क्रमांक एचआर 55 एएल 8623 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए वृद्ध को टक्कर मार दी।

इस दौरार वृद्ध की साइकिल कंटेनर के पिछले टायर में फंसीं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना की खबर कुछ देर में ही पूरे क्षेत्र में फैल गई और हड़कंप मच गया।