Jabalpur News: रंजिश में घेराबंदी कर 3 युवकों पर चाकू से जानलेवा हमला, रामनगर रांझी का मामला, 2 की हालत नाजुक
Jabalpur News: 3 youths surrounded by enmity and fatally attacked with knife, case of Ramnagar Ranjhi, condition of 2 critical
आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। रांझी थाना क्षेत्र के रामनगर में आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने पुरानी रंजिश पर युवकों को घेरते हुए चाकू से हमला कर दिया। चाकू से हुए हमले में 2 युवकों की हालत बेहद नाजुक है। प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल रैफर किया गया है। वारदात की सूचना के पुलिस ने घायलों के बयान के आधार पर फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।