Jabalpur News: शहर की बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ एसपी आफिस रैली लेकर जा रहे कांग्रेसियों को दिखाई गई बंदूक..!
आर्य समय संवाददाता जबलपुर। शहर की बिगड़ती कानून व्यवस्था, बढ़ते संगठित एवं असंगठित अपराध, अवैध नशे के कारोबार, अव्यवस्थित यातायात व्यवस्था तथा विपक्षी जनप्रतिनिधियों एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं के विरुद्ध की जा रही पक्षपातपूर्ण कार्रवाई के विरोध में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक, जबलपुर के नाम ज्ञापन सौंपा। इस पूरे आयोजन के दौरान हैरान करने वाली बात रही जब रैली में शामिल कांग्रेस नेताओं को एक भवन से बंदूक दिखाई गई। इस घटनाक्रम का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि पुलिस ने शिकायत व वीडियो सामने आने पर जांच की बात कही है।
इधर, रथ में सवार होकर एसपी कार्यालय पहुंचे पूर्व केबिनेंट मंत्री विधायक लखन घनघोरिया ने कहा कि जबलपुर शहर में विधि द्वारा स्थापित शासन व्यवस्था का निरंतर क्षरण हो रहा है। आम नागरिक भय और असुरक्षा के माहौल में जीवन यापन करने को विवश है। हत्या, लूट, चोरी, डकैती, चाकूबाजी, अवैध वसूली, महिलाओं के विरुद्ध अपराध, अवैध नशा तथा जुआ-सट्टा जैसी घटनाओं में निरंतर वृद्धि हो रही है, जबकि पुलिस प्रशासन अपने संवैधानिक दायित्वों के निर्वहन में निष्क्रिय एवं असफल सिद्ध हो रहा है।
विधायक ने कहा कि सत्ताधारी दल के दबाव में विपक्षी दल के जनप्रतिनिधियों एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं के विरुद्ध झूठे, दुर्भावनापूर्ण एवं राजनीतिक प्रतिशोध से प्रेरित प्रकरण दर्ज किए जा रहे हैं, जो लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रतिकूल है। ज्ञापन में हाल के एक माह में घटित कई गंभीर आपराधिक घटनाओं का उल्लेख किया गया, जिनमें हनुमानताल क्षेत्र में जहरीली शराब से 19 नागरिकों की मृत्यु, विजय नगर थाना परिसर में युवक की चाकू मारकर हत्या, पत्रकार को धमकाने की घटना, रिछाई, पाटन, सिविल लाइन, सिहोरा, कांचघर एवं तिलवारा क्षेत्र में हुई हत्याएँ एवं जानलेवा हमले प्रमुख हैं।
कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई, तो भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस एवं जबलपुर की आम जनता लोकतांत्रिक तरीके से व्यापक आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन एवं प्रशासन की होगी। इस अवसर पर यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष यश घनघोरिया, दिनेश यादव, शहर प्रभारी राजकुमार खुराना, नेता प्रतिपक्ष अमरीक्ष मिश्रा, सेवादल अध्यक्ष सतीश तिवारी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष कमलेश यादव, जिला यूथ कांग्रेस अध्यक्ष सत्येन्द्र कुकरेले, हाजी कदीर सोनी, मतीन अंसारी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थें।