Jabalpur News: पारा 4 पर, हर दिन ठंड रच रही इतिहास... इधर एक की मौत
Jabalpur News: Mercury at 4, cold is creating history every day... one death here

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। साल के अंतिम महीने में ठंड इतिहास रचते आमादा है। हर दिन ठंड पिछले दिन का रिकॉर्ड तोड़ देती है। पारे ने आज की सुबह को सीजन की सबसे ठंडी सुबह और दिन को सबसे ठंडा दिन बना दिया। शहर में 4.6 तो शहर से बाहर 3 डिग्री तक तापमान रिकॉर्ड हुुआ। इधर, ओमती थाना अन्तर्गत उड़िया मोहल्ला में आज एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। ऐसा माना जा रहा है कि उक्त व्यक्ति की मौत ठंड के चलते हुई है। हालांकि पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए जांच शुरू कर दी है।
कल से हल्की राहत होगी, पर ठंड का डंका 18 तारीख तक बजता रहेगा। आज जैसा अंदेशा था, हुआ बिल्कुल वैसा ही। न सिर्फ जबलपुर बल्कि पूरे महाकोशल विंध्य में ठंड ने हालत खराब कर दी। इन अंचलों के अधिकांश शहर में शीतलहर की जकड़न है। आज तापमान सामान्य से 7 डग्री कम था। दिन का तापमान भी रिकॉर्ड नीचे उतरा। ठंड के कारण अस्पतालों में हृदय-लीवर, फेफड़े-स्वांस के मरीजों की संख्या में बढ़ आई।