Jabalpur News: तेज हवाओं के साथ हुई बरसात में 100 साल पुराना वृक्ष कारों पर गिरा, कुंडम में घरों के छप्पर उड़े
Jabalpur News: In the rain accompanied by strong winds, a 100-year-old tree fell on cars, roofs of houses were blown away in Kundam

आर्य समय संवाददाता जबलपुर। शहर में रविवार की शाम करीब चार बजे हवाओं के साथ हुई बरसात से मौसम खुशनुमा हो गया। वहीं शहर के गोलबाजार कछियाना रोड पर 100 साल पुराना पीपल का पेड़ धराशाई हो जाने हड़कंप मच गया। विशालकाय वृक्ष की चपेट में दो कारें भी आ गई।
इधर,कुंडेश्वर धाम कुंडम में तेज रफ्तार हवाओं में घरों के छप्पर - टीन शेड उड़ गए। बिजली के तार भी टूट गये। शहर के भी कई क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बंद है। कछियाना तिराहा दत्त मंदिर के पास पेड़ धराशाई होने की सूचना मिलते ही नगर निगम का रेस्क्यू दल और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। क्रेन और आरी की मदद से पेड़ को हटाने का कार्य शुरू किया गया।
करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद सड़क से मलबा हटाया जा सका और यातायात बहाल हुआ। क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि उक्त पेड़ काफी समय से जर्जर स्थिति में था और इसकी हालत को देखते हुए पहले ही उसे हटाए जाने की मांग की जा चुकी थी, लेकिन जिम्मेदारों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। बारिश के चलते शहर के अन्य हिस्सों में भी पेड़ गिरने और जलभराव जैसी समस्याओं की खबरें सामने आई हैं।
मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे के दौरान भी तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है, जिससे सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि तेज बारिश और आंधी के दौरान खुले स्थानों और जर्जर पेड़ों के नीचे खड़े न हों तथा सुरक्षित स्थानों पर शरण लें।
देखिए वीडियो -
https://www.instagram.com/reel/DI8_tsRMdKZ/?igsh=dndyM3Q1NzBtcWtl