Jabalpur News: डीजल टैंकर में लगी आग, मचा हड़कंप
Jabalpur News: Diesel tanker caught fire, caused panic

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। शहपुरा भिटौनी हाईवे के पास डीजल से भरे टैंकर में आग लगने से हड़कंप मच गया। चालक ने बड़ी ही कुशलता से काम लेते हुए किसी तरह आग पर काबू पाया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
जानकारी के मुताबिक शहपुरा-भिटौनी हाईवे से डीजल से भरा एक टेंकर जा रहा था, तभी अचानक टैंकर के साइलेंसर में आग ल गई। चालक की नजर जैसे ही आग पर पड़ी उसने टैंकर किनारे लगाया और तत्काल अपने पास मौजूद फायर सेफ्टी उपकरण से आग पर काबू पाने का प्रयास शुरु कर दिया।
इस दौरान किसी ने फायर ब्रिगेड को भी कॉल कर दिया, जिसके बाद चंद मिनटों के अंदर ही दमकल अमला भी मौके पर पहुंच गया और आग पर काबू पा लिया गया। डीजल टैंकर में आग लगने से पास में मौजूद टोल नाके सहित वहां से आने जाने वालों में दहशत फैल गई। कुछ लोगों ने अपने वाहन भी टैंकर के पहले ही रोक लिए, जिससे काफी देर तक मौके पर अफरा-तफरी मची रही।