Jabalpur News: भोपाल से किराए की कार लाकर जबलपुर में बेच रहे थे शातिर चोर, बेचकर फिर चोरी कर लेते थे

Jabalpur News: The cunning thieves were bringing rented cars from Bhopal and selling them in Jabalpur, and then stealing them after selling them

Jabalpur News: भोपाल से किराए की कार लाकर जबलपुर में बेच रहे थे शातिर चोर,  बेचकर फिर चोरी कर लेते थे

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। भोपाल के तीन शातिर चोरों को शहर में अपनी मंशा पूरी करने से पहले ही जबलपुर क्राइम ब्रांच की टीम ने दबोच लिया। चोरों ने फर्जी आधार कार्ड लगाकर भोपाल से कार किराए से ली और जबलपुर में उसे बेचने की फिराक में थे लेकिन इससे पहले कि वे अपने मंसूबों में कामयाब हो पाते क्राइम ब्रांच ने उन्हें पकड़कर कार जब्त कर ली है।

थाना प्रभारी क्राइम ब्रांच शैलेष मिश्रा ने बताया कि मुखबिर ने सूचना दी कि काले रंग की क्रेटा कार क्रमांक एमपी 07 जेडएन 1752 भोपाल से चोरी कर लाई गई और और उसे चुराने वाले उस कार को यादव कॉलोनी क्षेत्र में किसी को एक लाख रुपए बेच रहे हैं।

सूचना मिलने के बाद तत्काल क्राइम और यादव कॉलोनी चौकी की टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी शरद शिवहरे निवासी छिंदवाड़ा, संकल्प अग्रवाल निवासी निवासी विजय नगर जबलपुर, अमित अमरोदे निवासी कोलार भोपाल को पकड़ लिया। पूछताछ करने पर उन लोगों ने बताया कि भोपाल में ट्रेवल एजेंसी का संचालन करने वाले व्यक्ति से उन लोगों ने फर्जी आईडी लगाकर कार ली थी और यहां पूरी सेटिंग होने के बाद बेचने वाले थे।

आरोपियों ने पूर्व में कोहेफिजा थानाक्षेत्र में रहने वाले एक युवक के साथ एग्रीमेंट कर क्विड रेनॉल्ट कार बेची फिर उसे चुरा ली। जिसकी शिकायत थाने में दर्ज है। इसी प्रकार अयोध्या नगर थाने में भी चोरी की एफआईआर दर्ज है।

 जिसकी सूचना दोनों थानों की पुलिस को दी जा चुकी है। सूचना मिलने के बाद दोनों थानों की पुलिस भी जबलपुर पहुंच चुकी है। आरोपियों से पूछताछ कर कार चोरी की अन्य घटनाओं के संबंध में भी पतासाजी की जा रही है।