Jabalpur News: अब 50 हजार नहीं 51 सौं देना होगा रेंट, स्पेशल कैंट बोर्ड में शिवाजी मैदान को लेकर लिया गया निर्णय

Jabalpur News: Now you will have to pay rent of 51 hundred instead of 50 thousand, decision taken regarding Shivaji ground in Special Cantt Board

Jabalpur News: अब 50 हजार नहीं 51 सौं देना होगा रेंट, स्पेशल कैंट बोर्ड में शिवाजी मैदान को लेकर लिया गया निर्णय

आर्य समय संवाददाता जबलपुर। बुधवार को कैंट बोर्ड जबलपुर में विशेष बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया‌। प्रेसीडेंसी ब्रिगेडियर दिनेश कुमार झांगू की अध्यक्षता और सीईओ अभिमन्यु सिंह की मौजूदगी में आयोजित हुई विशेष बैठक में विभिन्न विकास कार्यों पर मंथन किया गया। वहीं पिछले कुछ दिनों से शिवाजी मैदान के रेंट को लेकर चल रहे पत्राचारों व विधायक प्रतिनिधि द्वारा दिए गए ज्ञापन पर भी चर्चा की गई।

कैंट बोर्ड प्रशासन ने धार्मिक भावनाओं और सामाजिक संगठनों की मांग को ध्यान में रखते हुए तय किया है कि शिवाजी मैदान में दशहरे व मुहर्रम व अन्य धार्मिक आयोजनों के लिए महज 51 सौं रुपए प्रतिदिन रेंट लिया जाएगा। वहीं पराम्परागत भारतीय खेल स्पर्धा दंगल के लिए फुटबॉल प्रतियोगिता की भांति ही अब तीन हजार रुपए प्रतिदिन लिया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि पूर्व में कैंट बोर्ड प्रशासन स्पेशल आयोजन दहशरा,मोहर्रम और दंगल लिए पहले केवल सुरक्षा निधि पचास हजार रूपए जमा करायी जाती थी,कोई रेंट नही लिया जाता था। लेकिन हालही में एक निर्णय लेते हुए उक्त आयोजनों के लिए भी 50 हजार रूपए प्रतिदिन रेंट निर्धारित कर दिया गया था। इसी निर्णय का विरोध किया जा रहा है।

इधर, आंदोलन की तैयारी - कैंट बोर्ड द्वारा लगाए गए रेंट को लेकर रामलीला समिति व अन्य समितियां सोमवार से आंदोलन की तैयारी कर रही है। उन्होंने ने साफ कर दिया है कि धार्मिक आयोजनों में किसी भी प्रकार का रेंट बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।