Jabalpur News: भाजपा सदस्यता अभियान का ठेका मांगने वाले के खिलाफ विधायक विश्नोई ने कराई एफआईआर

Jabalpur News: MLA Vishnoi lodged FIR against the person who asked for the contract of BJP membership campaign.

Jabalpur News: भाजपा सदस्यता अभियान का ठेका मांगने वाले के खिलाफ विधायक विश्नोई ने कराई एफआईआर

आर्य समय संवाददाता जबलपुर। भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान का कथित ठेका मांगने वाले के खिलाफ विधायक अजय विश्नोई ने ओमती थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दरअसल,पाटन विधायक अजय बिश्नोई ने मंगलवार 15 अक्टूबर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट करते हुए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान को लेकर कुछ बातें कही थीं।

लेकिन उक्त मामले के गर्माने खासतौर पर विवाद में कांग्रेस नेताओं के कूद जाने के बाद अब विश्नोई ने एक वीडियो जारी करते हुए सफाई दी है कि उन्होंने भाजपा के समर्पित कार्यकर्ताओं के खिलाफ कुछ भी नहीं कहा था। इसके साथ ही जिस नंबर से उन्हें सदस्यता का ठेका देने के लिए फोन आया था, उस अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भी उन्होंने ओमती थाने में एफआईआर दर्ज करा दी है।

 बुधवार को स्थिति संभालने विश्नोई ने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ताओं की दम पर बने है 1 करोड़ से ज़्यादा सदस्य। अजय विश्नोई ने कहा है कि मेरा आज का ये वीडियो भाजपा के उन कर्मठ एवं समर्पित कार्यकर्ताओं के लिए है। जिन्होंने अपने कठोर परिश्रम और विपरीत समय में अपनी स्थिरता से भाजपा को मजबूत बनाया है। इसके साथ ही उन्होंने एक वीडियो भी जारी किया है और ओमती थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। 

ओमती थाना प्रभारी राजपाल सिंह बघेल ने बताया कि विधायक के शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है एवं साइबर सेल की मदद से जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।