Jabalpur News: तेज रफ्तार कार गाय-बछड़े को टक्कर मार दीवार में घुसी
छोटा जैन मंदिर गढा पुरवा के पास तेज रफ्तार थार कार ने सड़क पर बैठी गाय और एक बछड़े को रौंद दिया।

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। छोटा जैन मंदिर गढा पुरवा के पास तेज रफ्तार थार कार ने सड़क पर बैठी गाय और एक बछड़े को रौंद दिया। हादसे में गाय और बछड़े की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद अनियंत्रित हुई कार सड़क किनारे खड़ी एक कार का टक्कर मारते हुए मकान की दीवार को तोड़ते हुए पलट गई। सुबह करीब 5:20 बजे हुई दुर्घटना की आवाज सुनकर स्थानीय लोग बाहर निकले। लोगों ने थार कार से घायल चालक को बाहर निकालते हुए गढा पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए भेजते हुए दुर्घटनाग्रस्त कार को कब्जे में ले लिया है।
जानकारी के मुताबिक सुबह करीब 5:20 बजे सफेद रंग की थार कार क्रमांक एमपी 20 जेडएच 0054 छोटा जैन मंदिर पुरवा के पास सड़क पर बैठे मवेशियों को बचाने के चक्कर में बहक गई। कार की रफ्तार तेज होने के कारण चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और कार एक गाय और बछड़े को रौंदते हुए निकल गई। करीब 20 मीटर आगे जाकर थार ने सड़क पर खड़ी दूसरी कार क्रमांक एमपी 20 सीसी 0769 को टक्कर मारी और जैन परिवार के घर की दीवार से टकराकर पलट गई। एक्सीडेंट की सूचना पर गश्त कर रही पुलिस मौके पर पहुंची थी। गढा पुलिस थार चालक का नाम सहित एक्सीटेंड से संबंधित जानकारी जुटा रही है।