Jabalpur News: रिटायर्ड बैंक कर्मी के घर से लाखों के जेवर ले गए चोर

गोरखपुर थानाक्षेत्र हाथीताल स्थित रिटायर्ड बैंक कर्मी के सूने घर में चोरों ने धावा बोल दिया।

Jabalpur News: रिटायर्ड बैंक कर्मी के घर से लाखों के जेवर ले गए चोर

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। गोरखपुर थानाक्षेत्र हाथीताल स्थित रिटायर्ड बैंक कर्मी के सूने घर में चोरों ने धावा बोल दिया। चोरों ने अलमारी में रखे लाखों रुपए के जेवरात पार किए और पूरा घर अस्त-व्यस्त कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाते हुए चोरी का प्रकरण दर्ज कर लिया है। इसके साथ चोरों ने गोहलपुर और खितौला में भी सूने घ को निशाना बनाया है। 

पुलिस ने बताया कि गुप्तेश्वर वार्ड हाथीताल में रहने वाली 70 वर्षीय रिटायर्ड बैंक कर्मी शीला चक्रवर्ती ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि पिछले कुछ माह से वे अपने बेटे के पास दिल्ली में थी। उन्होंने 8 अगस्त को सुबह 10 बजे मोबाइल से कनेक्ट सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी तो सबकु छ सही था। रात करीब 10 बजे जब उन्होंने फुटेज देखना चाहा तो कुछ भी नहीं दिख रहा था। जिसके बाद आनन-फानन में वे जबलपुर आई तो घर का ताला टूटा हुआ था। अंदर गई तो अलमारी  भी खुली पड़ी थी और उसमे रखा सोने का हार, कंगन, टॉप्स, कड़ा, गोल्ड क्वाइन, चांदी की कटोरी, चम्मत, गिलास सहित अन्य कीमती सामान गायब था। इसी तरह गोहलपुर त्रिमूर्ति नगर के यश सोनी के घर जेवरात और खितौला हरगढ़ फैक्ट्री से ड्राइव चोरी हो गई।