Jabalpur News: घर का ताला तोड़कर नगदी और जेवरात ले गए चोर
तिलवारा थानाक्षेत्र के मीत चौराहा के पास रहने वाले युवक को सूना घर छोड़ना महंगा पड़ गया।

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। तिलवारा थानाक्षेत्र के मीत चौराहा के पास रहने वाले युवक को सूना घर छोड़ना महंगा पड़ गया। जिसका फायदा उठाकर चोरों ने वहां से नगदी और सोने-चांदी के जेवर चुरा लिए। पुलिस ने चोरी का प्रकरण दर्ज कर लिया है।पुलिस से मिली जानकार के मुताबिक शास्त्री नगर मीत चौराहा में रहने वाला 37 वर्षीय नितिन कुमार बुधौलिया कुछ दिनों पूर्व घर में ताला डालकर शहर से बाहर गया हुआ था। वहां से जब वापस आया तो उसने देखा कि गेट और दरवाजे का ताला टूटा हुआ है।
वह मन में शंका लेकर अंदर पहुंचा तो वहां पूरा सामान बिखरा देख उसके होश उड़ गए। जैसे ही उसने अलमारी चेक की तो वह भी अस्त-व्यस्त थी और लॉकर में रखे 60 हजार रुपए नकद और लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवर गायब थे। उसने तत्काल पड़ोसियों को बताया लेकिन किसी ने भी घर के अंदर घुसते किसी को नहीं देखा। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाते हुए क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरु कर दी है ताकि जल्द जल्द से चोरों को दबोचा जा सके।