Jabalpur News: रंजिश भुनाने लोडिंग ऑटो में लगा दी आग
बेलखेड़ा में तीन बदमाशों ने एक युवक के ऑटो में आग लगा दी।

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। बेलखेड़ा में तीन बदमाशों ने एक युवक के ऑटो में आग लगा दी। ऑटो जलने से युवक काफी दुखी है क्योंकि उससे ही उसका और उसके परिवार का जीवन-यापन होता था। घटना के बाद पीड़ित ने थाने पहुंचकर पूरी घटना से पुलिस को अवगत कराते हुए आरोपियों पर कार्रवाई की गुहार लगाई। ग्राम केवलारी में रहने वाले 35 वर्षीय सुरेंद्र सिंह ने पुलिस को बताया कि उसके पास लोडिंग ऑटो क्रमांक एमपी 20 जीबी 2410 है, जिसके जरिए ही उसका जीवन यापन होता है।
उसने ने रोजाना की तरह ऑटो को संदीप शुक्ला के घर के सामने खड़ा किया और अपने दूसरे कामों में लग गया। वहां रहने वाले नीकेश ने उसे फोन कर बताया कि उसके ऑटो में राजा, अम्मू, अजय ने आग लगा दी है। सूचना मिलते ही वह आनन-फानन में मौके पर पहुंचा लेकिन तब तक केबिल, बेटरी, त्रिपाल, रस्सी और कुछ हिस्सा इंजन का जल गया था। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार बताए जा रहे हैं, पुलिस ने जिनकी तलाश शुरु कर दी है। बताया जा रहा है कि आग लगाने वाले तीन युवक किसी बात को लेकर सुरेंद्र से खुन्नस रखते थे, इसलिए उन्होंने ऑटो में आग लगा दी।