Jabalpur News: आधी रात सीएसपी ने जुआफड़ में मारी रेड, 13 गिरफ्तार
आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। धनतेरस और छोटी दीपावली दरम्यिानी रात वृहद रूप से होने वाले संगठित जुआफड़ की सूचना पर सीएसपी गोरखपुर एमडी नागोतिया सहित टीम ने कृपाल चौक के पास जुआरियों को घेर लिया। टीम ने मौके से 13 जुआरियों को हिरासत में लिया है। जुआरियों पर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
सीएसपी महादेव नागोतिया ने बताया कि सटीक सूचना मिलने के बाद रात करीब 2 बजे गोरखपुर थाना क्षेत्र के कृपाल चौक के समीप पृथ्वी पाल सिंह के मकान की घेराबंदी की गई, मकान के प्रथम तल के कमरे का दरवाजा खुला था। जिसमें कुछ जुआड़ी ताश पत्तों पर रूपयों की हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेलते हुऐ अवैध लाभ अर्जित करते मिले। मौके से 13 जुआरियों को जुआ खेलते हुए पकड़ा गया है। मौके से 73 हजार रुपए नगद, 31 मोबाइल और 6 बाइक जप्त की गई हैं।
जानकारी के मुताबिक जिले में संगठित जुआ खिलाने के लिए बदनाम आधा दर्जन से अधिक फड़बाज जुआ खेलने वालों को भोजन, वाहन सहित सुरक्षा की संपूर्ण गांरटी का भरोसा दिलाकर रोज लाखों की नाल काट रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्र में बीट प्रभारी अपने में व्यस्त हैं, उनके पास बड़े जुआ संचालक की सूचना पहुंचती ही नहीं है।
मन्ना और तीनपत्ती का जुआ खेलने वाले पुलिस को कम मिलते हैं। थाना प्रभारी पच्चीसा और गोलू जैसे जुआ का खेल खेलने वालों को पकड़कर जुआ से संबंधित कार्रवाई की खानापूर्ति कर वरिष्ठ अधिकारियों को शातिर जुआरी पकड़ने की बात बता देते हैं। हालाकि थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच ने कुछ पुराने एवं चिन्हित फड़बाजों को चिन्हित किया है, जिन पर उनकी नजर है। पुलिस की टीम फड़बाजों को पकड़ने औचक दबिश कार्रवाई करेगी।
दीपावली के 2 दिन बाद तक शहर से लेकर कस्बों और गांवों में छोटे-छोटे जुआफड़ गुलजार होते रहे हैं। आज और कल रात हाईप्रोफाइल रसूखदारों और आपराधिक पृष्ठभूमि वाले जुआरियों की संख्या में तेजी आएगी। बीते 1 साल में पुलिस ने पेशेवर जुआ संचालकों पर कड़ी कार्रवाई की है। धनतेरस से दीपावली के बीच करोड़ों रुपए के दांव लगते रहे हैं। जुए की लत से भले ही धनकुबेरों को कोई फर्क न पड़े लेकिन सीमित आय वालों के घरों की गृहस्थी का सामान बिकने की नौबत तक आ जाती है।
जुआड़ियों ने अपने नाम क्रमशः आकाश मल्लाह निवासी दशमेश द्वार गुरूद्धारा के पीछे, अमन पाल निवासी मदन महल, कृष्णा चतुर्वेदी निवासी दशमेश द्वारा गुरूद्वारा के सामने, गोविन्द ठाकुर निवासी मदन महल आमनपुर, जसप्रीत सिंह निवासी सुपर टायर के पास मदन महल, पुनीत सिंह निवासी महानद्दा रोड मदनमहल, रोहित विश्वकर्मा निवासी आमनपुर, करमचंद कोल निवासी सुपर टायर कम्पनी के पास मदनमहल, किसन रैदास निवासी बढ़ई मोहल्ला मदनमहल, सूरज सेठिया निवासी दशमेश द्वार, विक्रांत कौशल निवासी दशमेश द्वार के पास मदनमहल, संजय पटैल निवासी गुप्ता होटल के पास शक्तिनगर, सोनल कुमार दुबे, शक्तिनगर गढ़ा बताये जुआड़ियों के पास एवं फड़ से विभिन्न कम्पनियों के 14 नग मोबाइल, 1 मोटर सायकल तथा 4 स्कूटी तथा नगदी 73 हजार 520 रूपये एवं ताश के पत्तों की 2 गड्डियां कुल कीमती लगभग 6 लाख 95 हजार 520 रूपये जप्त करते हुये जुआड़ियों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।