Jabalpur News: दो समोसे के लिए यात्री की घड़ी गिरवी रखने वाले वेंडर को रेलवे ने दिखाया बाहर का रास्ता

Jabalpur News: दो समोसे के लिए यात्री की घड़ी गिरवी रखने वाले वेंडर को रेलवे ने दिखाया बाहर का रास्ता

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। मुख्य रेलवे स्टेशन जबलपुर के प्लेटफार्म नम्बर-5 पर एक वेंडर द्वारा ट्रेन के यात्री के साथ की गई बदतमीजी का वीडियो दो दिन से जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक वेंडर जिसके गले में न तो वेंडर का आई कार्ड टंगा है और न ही वह वेंडर के ड्रेस कोड में नजर आ रहा है।

उसके द्वारा यात्री की टी शर्ट को पकड़कर उससे पैसे देने के लिए कहा जा रहा है, पैसे न देने पर यात्री से उसकी कलाई में पहनने वाली घड़ी को रखवा लिया गया। वेंडर द्वारा किये गए इस कृत्य से पूरे भारतीय रेल में जबलपुर रेलवे स्टेशन की छवि को धूमिल करके रख दिया है।

स्टेशन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वेंडर संदीप गुप्ता द्वारा यात्री के साथ बदतमीजी किये जाने का यह पहला मामला नहीं है बल्कि इससे पहले भी वेंडर द्वारा इस तरह की हरकत अन्य यात्रियों के साथ की जा चुकी है।

खबर से संबंधित वीडियो देखिए -

https://www.instagram.com/reel/DP_AGTXEdqd/?igsh=MWt1Z2ZsaTZuNXg5aQ==

बताया जाता है कि दो दिन पहले प्लेटफार्म नम्बर-5 पर वेंडर द्वारा की गई बदतमीजी में आखिरकार असल दोषी वेंडर है या यात्री इस बात की जानकारी स्टेशन प्रबंधन द्वारा ली जा रही है।

 वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक डॉ. मधुर वर्मा ने बताया कि वीडियो में यात्री के साथ अभद्रता करते हुए दिखाई दे रहे वेंडर पर कार्रवाई करते हुए उसे स्टेशन से बाहर कर दिया गया है।