Jabalpur News: पीडब्ल्यूडी मंत्री सिंह ने देवताल उद्यान का किया निरीक्षण, बोले; विकास की कार्ययोजना बनाई जाएगी
Jabalpur News: PWD Minister Singh inspected Devtal Garden, said; An action plan for development will be made

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने शनिवार को मदन महल की पहाड़ी में स्थित देवताल उद्यान में प्रख्यात भारतीय राजा पृथ्वीराज चौहान की प्रतिमा में पुष्पाहार अर्पित कर उनके शौर्य को याद किया। इसके साथ ही देवताल के आस-पास आकर्षक दर्शनीय स्थल का अवलोकन किया और कहा कि रविवार के दिन पूरी तैयारी के साथ इसका पुन: भ्रमण किया जायेगा तथा इसके विकास की कार्ययोजना बनाई जाएगी। भ्रमण के दौरान उन्होंने प्रकृति की गोद में बने ओशो आश्रम का अवलोकन भी किया। इस दौरान अभय सिंह ठाकुर सहित कई वरिष्ठजन और कार्यकर्ता मौजूद थे।
खबर से संबंधित वीडियो देखिए -