Jabalpur News: वेस्ट लैंड खमरिया के जंगल में पुलिस ने फिर मारा छापा, 5 हजार लीटर लाहन मिला

आर्य समय संवाददाता जबलपुर। खेरमाई मंदिर वेस्ट लैंड खमरिया के पीछे स्थित जंगल में अवैध शराब बनाने वाले गिरोह पर शनिवार को फिर पुलिस ने दबिश दी। मौके पर गिरोह का कोई सदस्य तो नहीं मिला, लेकिन चार से पांच हजार लीटर लाहन जरूर फिर बरामद किया गया। जिसे पुलिस टीम ने नष्ट किया। उल्लेखनीय है कि गत मंगलवार को पुलिस ने उक्त क्षेत्र से करीब 50 हजार लीटर से अधिक लाहन और सैकड़ों लीटर कच्ची शराब जब्त किया था।