Jabalpur Breaking News: बरगी बांध के अंदर हुआ लीकेज, भोपाल से अधिकारियों की टीम ने डाला डेरा, दिल्ली से भी बुलाए गए एक्सपर्ट

आर्य समय संवाददाता जबलपुर। बांध की आंतरिक गैलरी जिसका उपयोग जल निकासी, रिसाव जांच और सुरक्षा निगरानी के लिए किया जाता है उसके दस नंबर ब्लाक के तीन नंबर की पाइप लाइन में लीकेज हो गया है। जिससे पानी बांध के अंदर तेजी से भर रहा है। बरगी बांध वर्तमान में अपनी पूर्ण क्षमता 423.5 मीटर पर है। सूचना जबलपुर से भोपाल पहुंचते ही अधिकारी एक्शन में आ गए हैं।
भोपाल के आला अधिकारियों की टीम जबलपुर पहुंच गई है। बताया जाता है कि लीकेज को ठीक करने के लिए दिल्ली से विशेषज्ञों को बुलाया जा रहा है। भोपाल से आए नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के अधिकारी पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। स्थानीय प्रशासन भी पूरी तरह सक्रिय हैं। कार्यपालन यंत्री बरगी डैम का कहना है कि घबराने की जरूरत नहीं है। इस लीकेज से बांध की मजबूती पर कोई असर नहीं पड़ा है।
खबर से संबंधित वीडियो देखिए -
https://www.instagram.com/reel/DOVjqaTAbOr/?igsh=aHJweHA5Nmo2NWtj
बताया जाता है कि पूर्व में सामान्य रिसाव स्तर 0.05 लीटर दर्ज किया गया था। अब यह बढ़कर 0.06 लीटर हो गया है, जो सुरक्षित सीमा से 0.015 लीटर अधिक है। जानकारों का कहना है कि अगर रिसाव के कारण बिजली आपूर्ति या जल निकासी मोटरों में किसी भी प्रकार की बाधा आई तब बांध की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है। रिसाव की समस्या 2024 से बनी हुई है जो धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है।