Jabalpur News: विरोध के बीच विजय नगर चौपाटी में चला बुलडोजर

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता आज सुबह-सुबह विजय नगर स्थित चौपाटी हटाने पहुंच गया। कार्रवाई की भनक लगते हुए चौपाटी में ठेले लगाने वाले पहुंच गए और जमकर विरोध करने लगे। कुछ व्यापारियों ने बीच रोड पर बैठकर चक्काजाम भी किया, लेकिन इसके बाद भी कार्रवाई रुकी नहीं।
काफी देर तक हंगामा चलने के बाद निगम की ओर से ठेला संचालकों को अपना सामान समेटने के लिए दो घंटे की मोहलत दी गई थी लेकिन इसके बाद भी गहमा-गहमी बनी हुई थी। विजय नगर चौपाटी में जो लोग ठेले-टपरे लगाए हुए हैं, उन्हें वह जगह आवंटित की गई है या फिर कब्जा यह बात स्पष्ट नहीं हो पा रही है। कुछ लोगों का कहना है कि कुछ तो जगह आवंटित है लेकिन अधिकांश में या तो कब्जा है।
व्यापारियों ने निगम प्रशासन पर बिना नोटिस दिए कार्रवाई करने का आरोप भी लगाया है। उनका कहना है कि त्योहार के वक्त बिना किसी सूचना के कार्रवाई करना उचित नहीं है। एक दम से सालों से जमे अपने ठेले-टपरे हटते देख चौपाटी वाले बुरी तरह बौखला गए, उन्होंने पेड़ों की टहनिया व अन्य सामान सड़क पर फेंका और वहीं बैठ गए।
उनका कहना था कि नगर निगम प्रशासन सीधे-सीधे उनके पेट पर लात मार रहा है, जो कि सरासर गलत है। हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस बल ने कुछ देर में ही उन्हें सड़क से हटा दिया। कार्रवाई के दौरान चौपाटी में दुकान लगाने वाले कुछ व्यापारियों ने कहा कि इन दुकानों से ही उनकी रोजी-रोटी चलती है।
खबर से संबंधित वीडियो देखिए -
https://youtu.be/J0d0_QLI9iU?si=HPmiAtlOhzyjOrk3
ऐसे में दुकान हट जाएगी तो उनका घर कैसे चलेगा। चौपाटी वालों ने निगम की टीम से बुल्डोजर के सामने खड़े होकर साफ-साफ कहा कि वे अपनी दुकानों में खुद आग लगा देंगे लेकिन हटेंगे नहीं। कार्रवाई के दौरान अतिक्रमण प्रभारी मनीष तड़से, सहायक अखिलेश भदौरिया, दल प्रभारी लक्ष्मण कोरी सहित पुलिस बल मौजूद था।