Jabalpur News: हिरन नदी में नहाते समय चार बच्चे बहे, दो की मौत
Jabalpur News: Four children drowned while bathing in Hiran river, two died
आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। जबलपुर की हिरन नदी में हृदय विदर्क हादसा सामने आया हैं। यहां पर नहाने के लिए गए चार मासूम बच्चे डूब गए। हालांकि दो बच्चों को एक स्थानीय नागरिक के द्वारा बचा लिया गया। लेकिन दो बच्चों की हिरन नदी में डूबने से मौत हो गई।
स्थानीय गोताखोर की मदद से दोनों बालकों के शवों को निकाल लिया गया है। बालकों को पाटन अस्पताल लाया गया जहां पर उन्हें जांच के बाद मृत घोषित कर दिया गया। बताया जाता है कि गुरु मोहल्ला पाटन के रहने वाले कार्तिक पटेल और उदय रैकवार अपने अन्य साथियों के साथ हिरन नदी में नहाने के लिए गए थे।
कार्तिक और उदय हिरन नदी में नहाने के लिए उतरे तो दोनों गहरे पानी में डूबने लगे जब वह बचाव के लिए चल रहा है। तो उनके दो साथी भी उन्हें बचाने के लिए पहुंचे। लेकिन वह भी उनके साथ नदी में डूबने लगे। वही मौके पर मौजूद राजाराम नाम के व्यक्ति ने साहस का परिचय देते हुए बच्चों को बचाने की कोशिश की और दो बच्चों को वह बचा लिया। लेकिन जब तक वह वापस जाता दोनों बच्चे नदी में डूब चुके थे।।