Jabalpur News: कमिश्नर के निर्देश पर बीकानेरवाला में निगम ने लगाया ताला, मेयर के पहुंचते ही खुल गया ताला
Jabalpur News: On the instructions of the commissioner, the corporation locked Bikanerwala, the lock opened as soon as the mayor arrived

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। शनिवार को नगर निगम आयुक्त प्रीति यादव के निर्देश पर एक की टीम ने दूसरा नंबर पुल स्थित बीकानेरवाला स्वीट्स एवं बेकरी में तालाबंदी कर दी। आरोप यह था की रेस्टोरेंट में पर्याप्त पार्किंग नहीं है। वहीं फायर सेफ्टी एन ओ सी भी नहीं ली गई थी। सबसे बड़ी बात तो यह थी कि लगातार नोटिस देने के बाद भी रेस्टोरेंट संचालक बिल्डर ने कोई व्यवस्था नहीं की। जिसके चलते नगर निगम की टीम ने भवन को सील कर दिया गया।
लेकिन तालाबंदी चल ही रही थी,ठीक उसी समय वहां जबलपुर मेयर जगत बहादुर सिंह अन्नू आ पहुंचे। इसे संयोग कहें या फिर कुछ और, मगर मेयर के आते ही वहां का माहौल बदल गया। आनन फानन में रेस्टोरेंट का ताला खुलवाया जाता है। फिर निगम अधिकारियों के साथ मेयर कुछ जलपान करते हैं। इस दौरान वहां रेस्टोरेंट संचालक भी बैठे रहते हैं।
इस चाय बैठक के बाद निगम अधिकारियों का हृदय परिवर्तन हो जाता है। रेस्टोरेंट के बाहर खड़े मीडियाकर्मियों के सामने आकर अधिकारी बताते हैं कि आज सांकेतिक रूप से ताला लगाया गया था। अगर भविष्य में सुधार नहीं हुआ तो सख्त कार्रवाई होगी और मौके से रवाना हो गए। अब पूरे शहर में चर्चा है कि संभवतः यह पहला मौका होगा, जब निगम ने किसी प्रतिष्ठान में सांकेतिक ताला बंदी जैसी कार्रवाई की हो।
खबर से सम्बंधित वीडियो देखिए -