Jabalpur news: कांबिंग गश्त, 5 घंटे में पुलिस ने 535 किया गिरफ्तार

गुंडा-बदमाश, इनामी, फरारी, हिस्ट्रीशीटर वारंटी, जिला बदर सहित विभिन्न अवैध गतिविधियों में संलिप्त अपराधी नशा माफिया पर कार्रवाई करने और त्योहार से पहले पुलिस की प्रभावी धसक बनाए रखने के लिए पुलिस ने रात 12 बजे से कांबिंग गश्त की।

Jabalpur news: कांबिंग गश्त, 5 घंटे में पुलिस ने 535 किया गिरफ्तार

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। गुंडा-बदमाश, इनामी, फरारी, हिस्ट्रीशीटर वारंटी, जिला बदर सहित विभिन्न अवैध गतिविधियों में संलिप्त अपराधी नशा माफिया पर कार्रवाई करने और त्योहार से पहले पुलिस की प्रभावी धसक बनाए रखने के लिए पुलिस ने रात 12 बजे से कांबिंग गश्त की। पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह के निर्देश पर जिले के सभी थानों के थाना प्रभारी बल के साथ एवं संभाग अधिकारियों ने मिलकर सुबह 5 बजे तक शहर से लेकर देहात तक सर्चिंग अभियान चलाया। 5 एएसपी के साथ 8 डीएसपी कांबिंग गश्त के सुपरवीजन के लिए सुबह 5:30 बजे तक सक्रिय रहे। कांबिंग गश्त के दौरान सभी एएसपी के निर्देश वारयलेस सेट पर देर रात तक मिलते रहे। इस मुहीम में महिला संबंधी अपराध एवं संपत्ति संबंधी फरार अपराधियों की धरकपड़ की गई है। कांबिंग गश्त का मकसद केवल कानून व्यवस्था को बनाए रखना है, जिससे शहर में अमन और शांति कायम रहे और बदमाशों में पुलिस का भय रहे।

कांबिंग गश्त के माध्यम से पुलिस ने सभी अपराधियों को एक बार फिर कड़ा संदेश दिया है कि किसी भी प्रकार के अपराधियों और उनका अपराध में सहयोग करने वालों को बक्शा नहीं जाएगा। जिले के सभी 36 थाना प्रभारियों ने शनिवार रात 12 बजे अपने-अपने क्षेत्र में सघनता से गश्त की शुरूआत की। पुलिस ने रात में घूमने वालों को रोककर आवश्यक पूछताछ की। बाइक-कार सहित अन्य वाहनों की बारीकी से जांच की गई। वाहन चालकों से पूरी डिटेल नाम-पता मोबाइल नंबर और रात में जाने का कारण रजिस्टर में दर्ज किया गया। लंबित दर्ज प्रकरण में फरार 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इसी तरह रात में संदिग्ध हालत में घूमने वालों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई। कांबिंग गश्त के दौरान एएसपी सोनाक्षी सक्सेना, एएसपी समर वर्मा, एएसपी प्रदीप शेण्डे, एएसपी सूर्यकांत शर्मा, एएसपी सोनाली दुबे अधीनस्थ अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते रहे। गश्त के दौरान कई वर्षों से फरार 215 गैरम्यादी वारिटयों एवं 320 गिरफ्तारी वारंटियों को पकड़ा गया तथा 103 जमानती वारंट तामील किए गए। पुलिस ने कार्रवाई दौरान 40 शराब से संबंधित प्रकरण दर्ज किए हैं। तस्करों से 63 पाव देशी-विदेशी शराब एवं 87 लीटर कच्ची शराब जप्त की गई है।

संभागीय अधिकारी ने बल को किया ब्रीफ-
संभागीय अधिकारी सीएसपी, एसडीओपी, डीएसपी ने कांबिंग गश्त में रवाना होने से पूर्व बल को ब्रीफ किया। बल ब्रीफ करते हुए सीएसपी ने कहा कि कांबिंग गश्त के दौरान जनसामान्य को किसी तरह की कोई परेशानी न हो। अस्पताल से घर या घर से अस्पताल जा रहे अटेंडर को सामान्य पूछताछ के बाद तत्काल जाने दिया जाए।