Jabalpur News: दुर्गा पूजा,दिवाली एवं छठ पूजा के अवसर पर चलेंगी 6000 ट्रेनें

त्यौहारी सीजन में बढ़े हुए ट्रेफिक से यात्रियों को राहत दिलाने के लिए इस बार रेल प्रशासन दुर्गा पूजा

Jabalpur News: दुर्गा पूजा,दिवाली एवं छठ पूजा के अवसर पर चलेंगी 6000 ट्रेनें

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। त्यौहारी सीजन में बढ़े हुए ट्रेफिक से यात्रियों को राहत दिलाने के लिए इस बार रेल प्रशासन दुर्गा पूजा, दिपावली एवं छठ पर्व के दौरान पश्चिम मध्य रेलवे सहित पूरे देश में 6000 से अधिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू करने जा रहा है। यात्रियों को यह सुविधा 1 अक्टूबर से 30 नवम्बर के बीच दी जाएगी। 

यूं तो रेल प्रशासन हर वर्ष त्यौहारी सीजन में रूटीन की ट्रेनों में अतिरिक्त कोचों को जोड़ने के साथ-साथ हर रूट पर स्पेशल ट्रेनों को चलाता है लेकिन इस बार स्पेशल ट्रेनों की संख्या में इजाफा किया गया है। स्पेशल ट्रेनों में बढ़ोत्तरी का निर्णय,यात्रियों की संख्या में दर्ज की गई वृद्धि को देखते हुए लिया गया है।
पिछली बार स्पेशल ट्रेनों ने लगाए थे 4,429 फेरे पिछले वर्ष भारतीय रेल द्वारा बड़ी संख्या में त्यौहार स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया था और स्पेशल ट्रेनों ने 4,429 फेरे लगाए थे,जिनके माध्यम से लाखों की संख्या में यात्री आरामदायक यात्रा कर पाये थे। उल्लेखनीय है कि हर वर्ष दूर्गा पूजा,दीपावली एवं छठ पूजा के अवसर पर देश भर से बड़ी संख्या में लोग उत्तर प्रदेश और बिहार की ओर प्रस्थान करते हैं।

उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों के लिए ये त्यौहार न केवल धार्मिक महत्व रखते हैं बल्कि परिवारों से मिलने का भी एक अहम अवसर रहता है। हर साल त्यौहार के दौरान यात्रियों की भीड़ की वजह से अधिकांश ट्रेनों में दो-तीन महीने पहले से ही टिकट वेटिंग में चली जाती है। जिसको देखते हुए रेलवे द्वारा इस वर्ष भी त्यौहारों के अवसर पर स्पेशल ट्रेनों का संचालन बढ़ाकर किया जा रहा है।