Jabalpur News: रंजिश भुनाने युवक को चाकू से गोदा, रांझी का मामला

Jabalpur News: A young man was stabbed to settle a score, a case of Ranjhi

Jabalpur News: रंजिश भुनाने युवक को चाकू से गोदा, रांझी का मामला

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। रांझी थानांतर्गत रुपलाल कॉलोनी में हथियारों से लैस बदमाशों ने एक युवक पर चाकू से हमला कर लहुलुहान कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश चाकू लहराते हुए वहां से भाग निकले और पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

जानकारी के मुताबिक रुपलाल कॉलोनी में रहने वाला मुक्ति रैकवार देर रात काम से लौटकर अपने घर जा रहा था। जैसे ही वह घर के पास पहुंचा तो क्षेत्र में ही रहने वाले शुभम मिश्रा, ऋतिक और रचित यादव ने उसे घेर लिया और पुरानी बात को लेकर उस पर चाकू से हमला कर दिया।

बदमाशों ने उसे जब तक मारा तब तक वह लहुलुहान होकर अचेत हालत में गिर नहीं गया। थोड़ी ही देर में मुक्ति के परिजन भी मौके पर पहुंच गए और उसे तत्काल मेडिकल अस्पताल ले गए। जहां उसका उपचार तो शुरु हो गया, लेकिन हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।

बताया जा रहा है कि घायल मुक्ति उर्फ मोहित भी बदमाश प्रवृत्ति का है, जिस पर गैंगबाजी के चक्कर में दूसरी गैंग के लोगों ने हमला किया है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है।