Jabalpur News: नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार बोले; भाजपा मीडिया और लोकतंत्र की अभिव्यक्ति पर नियंत्रण करना चाहती है

Jabalpur News: Leader of Opposition Umang Singhar said; BJP wants to control the media and expression of democracy

Jabalpur News: नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार बोले; भाजपा मीडिया और लोकतंत्र की अभिव्यक्ति पर नियंत्रण करना चाहती है

आर्य समय संवाददाता जबलपुर। सिंग्रामपुर दमोह जाने से पहले जबलपुर में सर्किट हाउस में पत्रकारों से रुबरु हुए विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला किया। सिंघार ने कहा भारतीय जनता पार्टी संविधान बदलना चाहती है। भाजपा मीडिया और लोकतंत्र की अभिव्यक्ति पर नियंत्रण करना चाहती है, सोशल मीडिया तक में अभिव्यक्ति पर भाजपा अपना नियंत्रण चाहती है, भाजपा के नेता देश की सेना का अपमान करने से नहीं चूक रहे, प्रत्येक शैक्षणिक और अन्य संस्थान में भाजपा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की विचारधारा थोपने प्रयत्नशील है।

इसलिए मैं कह रहा हूं कि भाजपा प्रत्येक क्षेत्र में अपना अधिपत्य स्थापित करना चाह रही है। ऐसे में यदि लोकतंत्र को बचाना है तो सबको साथ मिल कर इसका सामना करना होगा। मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर जबलपुर पहुंचे। रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर उन्होंने कहा कि महाकौशल कांग्रेस और आदिवासियों का अभेद्य किला है, जिसे भाजपा कभी ढ़हा नहीं सकती।

उमंग सिंघार ने आरोप लगाया कि भाजपा को आदिवासी समाज और रानी दुर्गावती की याद सिर्फ चुनाव के समय आती है। भाजपा उनके नाम पर केवल वोट मांगती है, जबकि जमीन पर कुछ नहीं करती। उन्होंने सवाल किया कि भाजपा ने अब तक महाकौशल के लिए क्या किया है? यहां की हालत बद से बदतर होती जा रही है। सरकार बताए कि आदिवासी क्षेत्रों में कितना विकास किया गया, कितना पैसा खर्च हुआ? उन्होंने आरोप लगाया कि आदिवासी अंचलों में जल जीवन मिशन की स्थिति बेहद खराब है।

उन्होंने सवाल उठाया कि महाकौशल में उद्योग कब आएंगे? भाजपा ने कभी भी इस क्षेत्र के साथ न्याय नहीं किया। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा सत्र में विपक्ष इन सभी मुद्दों पर सरकार को घेरेगा। जबलपुर में मीडिया से बात करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने धान के समर्थन मूल्य को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय भाजपा ने जो वादे किए थे, उन्हें पूरा करें।

खबर का वीडियो देखिए -

https://youtu.be/5AuL6oIRLK0

मुख्यमंत्री मोहन यादव आज रानी दुर्गावती की समाधि स्थल पर जा रहे हैं, ऐसे मौके पर उन्हें किसानों के हित में धान का समर्थन मूल्य ₹3100 प्रति क्विंटल करने की घोषणा करनी चाहिए। भोपाल में हाल ही में डीजीपी के अपराध की समीक्षा बैठक को लेकर भी उमंग सिंघार ने सरकार पर हमला बोला।

उन्होंने कहा कि जब राजधानी भोपाल में ही बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं हैं, तब डीजीपी की बैठक का क्या मतलब है? उन्होंने सवाल किया कि मुख्यमंत्री बताएं कि आखिर प्रदेश में बहनों-बेटियों की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित होगी? पुलिस विभाग को चुस्त-दुरुस्त कब किया जाएगा? उन्होंने कहा कि जिन जिलों में अक्षम पुलिस अधिकारी तैनात हैं, उन्हें तुरंत फील्ड से हटाकर पीएचक्यू भेजा जाए, क्योंकि जब तक ऐसे अधिकारी तैनात रहेंगे, तब तक प्रदेश में महिलाएं सुरक्षित नहीं होंगी।