किराना दुकानदार का बेटा कैसे बन गया हिजबुल्ला का प्रमुख,, जानिए

हिजबुल्ला का प्रमुख हसन नसरल्ला शुक्रवार को बेरूत में हुए हवाई हमले में मारा गया। इस्राइली सेना ने शनिवार को नसरल्ला के मारे जाने की पुष्टि की। 1992 में इस्राइली हमले में हिजबुल्ला के मुखिया सैयद अब्बास मुसावी की मौत के बाद संगठन ने नसरल्ला को अपना महासचिव चुना था।इस्राइल ने एलान किया है कि हिजबुल्ला के प्रमुख हसन नसरल्ला की मौत हो गई है। इस्राइली सेना आईडीएफ ने शनिवार को घोषणा की है कि नसरल्ला शुक्रवार को बेरूत में हुए हवाई हमले में मारा गया।
बीते दिन इस्राइल ने लेबनान में मौजूद हिजबुल्ला के मुख्यालय पर बड़े पैमाने पर हमले किए। इस्राइली सेना ने मुख्यालय को निशाना बनाकर हिजबुल्ला के प्रमुख सैयद हसन नसरल्ला को मारने की कोशिश की थी और अब दावा है कि नसरल्ला की मौत हो गई है। हिजबुल्ला नेता हसन नसरल्ला पिछले तीन दशकों से लेबनानी सशस्त्र समूह का नेतृत्व कर रहा था, जिसने इसे दक्षिण एशिया के सबसे शक्तिशाली अर्धसैनिक समूहों में से एक बना दिया है।
यह हमला उस वक्त हुआ है जब संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में दुनिया भर के नेता जुटे हुए हैं। महासभा में इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू हिजबुल्ला को नीचा दिखाने की चेतावनी दी और इसके बाद एक बड़े हमले की खबर आई। इस्राइली मीडिया ने कहा कि हमले में नसरल्ला ही निशाना था और हमले के वक्त वह मुख्यालय के इलाके में ही था।