Jabalpur News: सुबह 5 बजे रांझी में फटा गैस सिलेंडर, गृहस्थी का पूरा सामान खाक

Jabalpur News: Gas cylinder explodes in Ranjhi at 5 am, entire household items destroyed

Jabalpur News: सुबह 5 बजे रांझी में फटा गैस सिलेंडर, गृहस्थी का पूरा सामान खाक

आर्य समय  संवाददाता,जबलपुर। रांझी के झंडा चौक में आज सुबह-सुबह एक बंद घर में भीषण आग लग गई। सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड का अमला मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाने के लिए दरवाजा तोड़कर अंदर घुसना पड़ा। करीब डेढ़ से दो घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझ पाई। जब तक आग नहीं बुझी तब तक आसपास रहने वाले सभी परिवार दहशत में थे। आग लगने का कारण सिलेंडर फटना बताया जा रहा है।

फायर ब्रिगेड से मिली जानकारी के मुताबिक जैसे ही सूचना मिली चंद मिनटों में ही दकमल अमला मौके पर पहुंच गया लेकिन आग इतनी भीषण और विकराल थी कि बढ़ती ही जा रही थी। अमले के पहुंचने के पहले ही आधे से ज्यादा गृहस्थी का सामान जल चुका था और आग कंट्रोल होते होते पूरा सामान जल गया। गनीमत यह रही कि घटना के वक्त घर बंद था अन्यथा कोई बड़ी दुर्घटना भी हो सकती थी।

आसपास रहने वालों को भी इस बात की जानकारी नहीं थी कि उस मकान में कौन रहता है और वर्तमान में कहां रहता है। हां घर में 6-6 सिलेंडर मिलने के बाद यह अंदाजा जरुर लगाया जा रहा है कि वहां आॅटो में गैस रीफिलिंग का काम होता रहा होगा। घटना में दो सिलेंडर ध्वस्त हो गए हैं जबकि 6 सही सलामत है।

घटना की जानकारी पुलिस को भी दे गई है। घर खाली होने के कारण यह बात किसी को हजम नहीं हो रही है कि आग कैसे लग गई। ऐसे में शंका जाहिर की जा रही है कि किसी ने रंजिश या खुन्नस भुनाने साजिश के तहत आग लगाई है। फिलहाल उस व्यक्ति के आने का इंतजार किया जा रहा है जो कि उस घर में रह रहा था। जानकारों की मानें तो गैस सिलेंडर के आसपास 1860 डिग्री सेल्यिस टेम्परेचर होने पर ही अपने आप आग लगती है। जिससे साफ जाहिर होता है कि आग अपने आप नहीं लगी है।

तेज आवाज फिर धुुंआ ही धुंआ

पड़ोसियों ने दमकम अमले को बताया कि सुबह करीब 5 बजे बहुत तेज आवाज आई। जिससे आसपास रहने वाले सभी लोग घर से बाहर आ गए। सभी की नजर उस घर से निकल रहे धुंए पर पड़ी और लोग गेट के पास गए लेकिन वहां ताला लटक रहा था। जिसके बाद उन्होंने तत्काल फायर ब्रिगेड को कॉल किया और जब तब टीम पहुंच नहीं गई तब तक सभी दहशत में रहे। उन्हें यह डर सता रहा था कि कहीं आग आसपास के घरों को भी अपनी चपेट में न ले ले।