Jabalpur News: इन्फेंट्री डे पर बहादुर सैनिकों को किया गया याद

Jabalpur News: Brave soldiers remembered on Infantry Day

Jabalpur News: इन्फेंट्री डे पर बहादुर सैनिकों को किया गया याद

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। 1947 में जम्मू-कश्मीर में दुश्मन और गैर-राज्य उग्रवादियों की आक्रामकता के खिलाफ आजादी के बाद पहली बार इन्फैंट्री के उतरने की याद में हर साल 27 अक्टूबर को इन्फैंट्री दिवस मनाया जाता है। राष्ट्र निर्माण में व्यावसायिकता और योगदान को प्रदर्शित करने के लिए भारतीय सेना द्वारा हर साल विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।

जबलपुर मिलिट्री स्टेशन में मुख्यालय मध्य भारत एरिया के तत्वावधान मेंए इस वर्ष ग्रेनेडियर्स रेजिमेंटल सेंटर में ‘इन्फैंट्री दिवस’ उच्च उत्साह और लोकाचार के साथ मनाया गया। दिन की शुरूआत भारतीय सेना के पैदल सैनिकों की वीरता और बलिदान का सम्मान करने के लिए ग्रेनेडियर्स रेजिमेंटल सेंटर के युद्ध स्मारक पर मध्य भारत एरिया के जनरल आॅफिसर कमांडिंग, लेफ्टिनेंट जनरल पीएस शेखावतए द्वारा पुष्पांजलि समारोह के साथ हुई।
पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद लेफ्टिनेंट जनरल शेखावत ने संजय कुमार सैनिक इंस्टिट्यूट  में सैनिकों एवम भूतपूर्व सैनिकों के साथ वातोलाप किया। इस अनौपचारिक बातचीत के दौरानए जनरल शेखावत  को भारतीय सेना के सैनिकों और भूतपूर्व जवानो  के साथ इन्फेंट्री के समृद्ध इतिहास और परंपराओं,वर्तमान चुनौतियों और देश की रक्षा को मजबूत करने के लिए आगे बढ़ने के रास्ते पर बातचीत करने का अवसर मिला ।
जबलपुर मिलिट्री स्टेशन में इन्फैंट्री दिवस के अवसर पर अतीत के बलिदानों को याद  किया गया और सैनिकों की वर्तमान और भविष्य की पीढ़ियों की प्रतिबद्धता को भी दोहराया । मध्य भारत एरिया के जनरल आॅफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल पी एस शेखावत ने 78 वें इन्फैंट्री दिवस के अवसर पर इन्फैंट्री के सभी सैनिकों ए भूतपूर्व सैनिकों और उनके परिवारजनों को शुभकामनाएं दीं।