Jabalpur News: 3 पाकिस्तानी बच्चे मिले, वापस भेजने का मामला राज्य शासन तक पहुंचा
Jabalpur News: 3 Pakistani children found, the matter of sending them back reached the state government
 
                                आर्य समय संवाददाता जबलपुर। पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान को लेकर चल रहे अभियान में एक अजीबोगरीब सा मामला सामने आया है। जांच टीम ने तीन नाबालिग बच्चों को चिंहित किया है, जिनकी नागरिकता को लेकर संदेह है। दरअसल, उन बच्चों की मां तो हिंदुस्तानी हैं, लेकिन पिता पाकिस्तानी नागरिक हैं। अब पुलिस ने राज्य शासन से मार्गदर्शन मांगा है।
कलेक्टर ने बताया कि जबलपुर में भी एक ऐसा मामला है जिसमें मां हिंदुस्तानी है और पिता पाकिस्तानी है। ऐसे में इस समय केंद्रीय मंत्रालय से आए दिशा-निर्देश के आधार पर पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई अंतर्गत यह मामला संज्ञान में आने पर पुलिस द्वारा राज्य सरकार को अवगत करा कर मार्गदर्शन मांगा गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि उक्त बच्चे अभी छोटे हैं। इसलिए यह मार्गदर्शन मांगना पड़ा है।
उल्लेखनीय है कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने के निर्देश दिए थे। वहीं राज्य सरकारों को निर्देश दिए गए थे कि वे अपने-अपने राज्यों में पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान करें और पाकिस्तानी नागरिकों को वापस उनके मुल्क भेजे।
 
 Arya Samay
                                    Arya Samay                                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
    
             
    
             
    
             
    
             
    
             
    
             
    
 
    
 
    
 
    
 
    
 
    
                                        
                                     
    
 
    
 
    
