Jabalpur News: बाइक सवार को भारी वाहन ने रौंदा, मौत मर्ग कायम कर जांच में जुटी पुलिस

Jabalpur News: Bike rider crushed by heavy vehicle, police engaged in investigation after establishing death case

Jabalpur News: बाइक सवार को भारी वाहन ने रौंदा, मौत  मर्ग कायम कर जांच में जुटी पुलिस

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। शहपुरा थानांतर्गत ग्राम गंज कटंगा के पास भारी वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक ग्राम फुलर में रहने वाला 25 वर्षीय सुरेंद्र सिंह शहपुरा में चाय की चलाकर अपना और अपने परिजनों का जीवन यापन करता था। बीती रात वह दुकान बंद कर बाइक क्रमांक एमपी 20 एनके 4826 अपने घर जा रहा था। जैसे ही वह हाईवे पर ग्राम गंज कटंगा के पास पहुंचा, किसी भारी वाहन के चालक न लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उसे रौंद दिया। घटना में सुरेंद्र सिंह को गंभीर चोटें आई और बहुत अधिक खून बहा। इससे पहले कि राहगीर और क्षेत्रीय लोग एंबुलेंस बुलाते उसकी मौत हो गई। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर पता लगाने का प्रयास कर रही है कि सुरेंद्र को टक्कर किस वाहन ने मारी थी।
 
बाइक की टक्कर से पति-पत्नी घायल
कुंडम थानाक्षेत्र के जैतपुरी पुलिया के पास बाइक क्रमांक एमपी 20 एमएक्स 5429  से अपनी पत्नी को लेकर जा रहे राजू मरावी को पीछे आ रही बाइक क्रमांक एमपी 20 जेडएल 4683 के चालक ने जोरदार टक्कर मार दी। घटना में पति-पत्नी दोनों को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें उपचार हेतु मेडिकल पहुंचाया गया है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी चालक वहां से भाग निकला, पुलिस ने जिसकी बाइक के नंबर के आधार पर उसकी तलाश शुरु कर दी है। शहर और देहात के अन्य थानाक्षेत्रों में भी छोटे-मोटी सड़क  दुर्घटनाएं घटित हुई हैं।