Jabalpur News: बिलहरी में एक रात में टूटे दो दुकानों के ताले, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना
Jabalpur News: Locks of two shops broken in Bilhari in one night, incident captured in CCTV camera

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। शहर में चोरों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे है। गोराबाजार थाना क्षेत्र के बिलहरी में शातिर चोरों ने एक साथ दो दुकानों में सेंधमारी कर नगदी और दुकान में रखी सामाग्री पर हाथ साफ करते हुए रफू चक्कर हो गए। जहां संजय मटन शॉप चलाने वाले संचालक संजय नायक ने बताया की सुबह जब वह दुकान आए तो देखा ऊपर की सीट निकली है।
अंदर देखा तो सामान अस्तव्यस्त था, वही कैश काउंटर का लॉक टूटा था। जिसमें रखी नगदी करीब दो से तीन हजार रुपए और ंएलसीडी टीवी गायब थी। इसके बगल में ही ट्रेडर्स चलाने वाली संचालिका रचना राव ने बताया की जब वह दुकान आई तो ताला टूटा था अंदर इलेक्ट्रिक का सामान और टीवी सहित नगदी 10 हजार रुपए अज्ञात चोर के द्वारा चुरा लिए गए। वहीं चोरी की वारदात और चोर दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। पुलिस प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।