Jabalpur News:फ्लाईओवर में स्विफ्ट डिजायर से टकराया तूफान, कार के परखच्चे उड़े

Jabalpur News:फ्लाईओवर में स्विफ्ट डिजायर से टकराया तूफान, कार के परखच्चे उड़े

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। शनिवार की दोपहर दमोह नाका–मदन महल फ्लाईओवर पर नौसिखिए कार चालक के चक्कर में हादसा हो गया। जिसके चलते काफी देर तक फ्लाईओवर पर अफरातफरी की स्थिति बनी रही। जानकारी के मुताबिक फ्लाइओवर के रानीताल टर्निंग पर स्विफ्ट डिजायर और तूफान वाहन में जोरदार भिड़ंत हो गई।

टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों के अगले हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। उपनिरीक्षक अशोक दुबे ने बताया कि स्विफ्ट कार क्रमांक MP 20 जेड एन 2597 रॉन्ग साइड से तेज रफ्तार में आ रही थी, जबकि दूसरी ओर से भी तूफान वाहन तेज रफ्तार में आ रहा था, दोनों आमने-सामने आ गए और जोरदार भिड़ंत हो गई।

दुर्घटना में कोई भी घायल नही हुआ। लेकिन वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। स्विफ्ट कार चालक हृदेश साहनी ने बताया कि उसे समझ नहीं आया कि कार किस तरह से ले जानी है। जिसके चलते वह ग़लत साइड पर आ गया।

खबर से संबंधित वीडियो देखिए -

https://youtu.be/8npWNa0shyI