Jabalpur News: पूरे गोरखपुर बाज़ार पर रहेगी CCTV कैमरे से पुलिस की नजर, नई पार्किंग व्यवस्था होगी लागू

Jabalpur News: Police will keep an eye on the entire Gorakhpur market through CCTV cameras, new parking system will be implemented.

Jabalpur News: पूरे गोरखपुर बाज़ार पर रहेगी  CCTV कैमरे से पुलिस की नजर, नई पार्किंग व्यवस्था होगी लागू

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। गोरखपुर बाजार क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने और यातायात को बेहतर बनाने 8 जनवरी को पुलिस अधीक्षक जबलपुर  सम्पत उपाध्याय (भा.पु. से.) के आदेश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन 2 समर वर्मा , नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर एचआर पांडे व थाना प्रभारी गोरखपुर निरीक्षक प्रसन्न शर्मा की मौजूदगी में समस्त व्यापारियों के साथ बैठक की गयी। बैठक में कई  बिंदुओं पर चर्चा हुई।

बैठक में तय हुआ कि आदि शंकराचार्य चौक से कपूर क्रासिंग तक सभी प्रतिष्ठान के मालिकों से आग्रह किया गया कि वे उनकी दुकानों के सामने मार्ग को कवर करते CCTV कैमरा लगवाए व इंटरनेट के माध्यम से उनको देखने की सुविधा पुलिस थाने में प्रदाय करें, ताकि पुलिस प्रभावी नज़र रख अपराध को रोक जा सके। इससे अपराधियों की पहचान कर उन्हें पकड़ना भी सुनिश्चित हो सकेगा। बैठक में उपस्थित व्यापारियों के द्वारा पुलिस के इस प्रयास का पूर्ण समर्थन किया। वर्तमान में लगे करीब 100 कैमरों को इस व्यवस्था से जोड़ने हेतु सहमति दी। यह व्यवस्था 1 सप्ताह में प्रारंभ हो जाएगी व लगातार कैमरों की संख्या में बढ़ोतरी की जाएगी। 

यातायात व्यवस्था में सुधार-

आदि शंकराचार्य चौक से गुलाटी चौक तक यातायात को सुचारू बनाने के लिए सप्ताह में तीन दिन बाईं तरफ और तीन दिन दाईं तरफ (बुधवार को छोड़कर, वैकल्पिक दिवस) पार्किंग की व्यवस्था लागू की जाएगी। इस व्यवस्था को एक हफ्ते के लिए टेस्ट किया जाएगा, जिसके बाद व्यापारियों से सुझाव लिए जाएंगे।

अब होगी सख्ती 

आदि शंकराचार्य चौक पर सब्जी विक्रेताओं, ऑटो एवं ई-रिक्शा वालों के कारण हो रही अव्यवस्था को रोकने के लिए प्रशासन कठोर कदम उठाएगा। चौक पर रोटरी के आसपास चार पहिया वाहनों के लिए पार्किंग की उचित व्यवस्था की जाएगी।बैठक में गोरखपुर व्यापारी संघ से राजेश माहेश्वरी, सुधीर सोनकर, राजेश परसवानी पुरषोत्तम गुप्ता, संतोष यादव, राम नेचलानी, अनिल चौरसिया, शिव उपाध्याय, मनीष राजा, राकेश भल्ला, राकेश कोहली एवं अन्य व्यापारी बन्धु उपस्थित रहे ।