Jabalpur News: डीएन जैन कॉलेज में ताला लगाने की तैयारी..! , गवर्निंग बॉड़ी की बैठक में प्रस्ताव आते ही भड़के मेबर्स
Jabalpur News: Preparation to lock DN Jain College..! Members got angry as soon as the proposal came in the Governing Body meeting.
आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। 1 जुलाई 1949 को स्थापित हुए महाकोशल के सबसे पुराने ज्ञान-दान का प्रतीक डी.एन. जैन महाविद्यालय में ताला लगाने की तैयारी चल रही हैं। दरअसल, वर्तमान प्रबंधन को ऐसा लगता है कि अब महाविद्यालय लाभ देने की स्थिति में नहीं हैं। लिहाजा बिना आर्थिक लाभ के इस महाविद्यालय को संचालित करना औचित्यहीन है। इसी प्रेरणा के साथ प्रबंधन ने गत दिवस महाविद्यालय को बंद करने का प्रस्ताव गवर्निंग बॉडी के समक्ष प्रस्तुत कर दिया। लेकिन प्रस्ताव के आधार को सुन गवर्निंग बॉडी के मेंबर भड़क गए। उनका कहना था कि महाविद्यालय की स्थापना आर्थिक लाभ कमाने के उद्देश नही की गई थी। वैसे भी शैक्षेणिक संस्थानों को लाभ कमाने के उद्देश्य से स्थापित नहीं किया जाता है।