Jabalpur News: जैन तीर्थ यात्रा वंदना के लिए गुरूजनों के साथ आए बच्चों की बस में पथराव
हनुमानताल स्थित बड़े जैन में मंदिर में होने वाली ‘तीर्थ यात्रा वंदना’ में शामिल होने आए 50

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। हनुमानताल स्थित बड़े जैन में मंदिर में होने वाली ‘तीर्थ यात्रा वंदना’ में शामिल होने आए 50 से अधिक बच्चों से भरी बसों में देर रात शरारती तत्वों ने पथराव कर दिया। बस के चालक ने वाहन रोककर बदमाशों से हमला का कारण पूछा तो आरोपियों ने चालक पर कट्टा अड़ाकर जान से मारने की धमकी दी। बस में हुए पथराव से ड्राइवर सहित बच्चों को आंशिक रूप से चोट पहुंची है। आरोपियों ने एक बस का कांच फोड़ दिया है। तीर्थ यात्रियों पर हुए हमले की जानकारी लगने के बाद आक्रोशित जैन समाज के पदाधिकारी सहित अन्य लोग देर रात हनुमानताल थाना पहुंचे। इधर मामले की गंभीरता को देखते हुए 3 थानों का पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा। हनुमानताल पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए पथराव करने वाले एक आरोपी को रात में ही हिरासत में ले लिया है। पूछताछ के बाद वारदात में शामिल अन्य फरार आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
जबलपुर जैन पंचायत सभा के अध्यक्ष कैलाश जैन ने बताया कि खनियादाना से 2 बसों में करीब 55 बच्चें अपने गुरूजनों के साथ जबलपुर पिसनहारी की मढिया पहुंचे थे। रात करीब 11:30 बजे दोनों बसे आगे-पीछे तीर्थ यात्रा वंदना के लिए हनुमानताल बड़े जैन मंदिर जा रहीं थीं। बेलबाग थाना क्षेत्र में भानतलैया जोन कार्यालय के पास आगे चल रही बस में एकाएक शरारती तत्वों ने पथराव कर दिया। बस का चालक भगवत सिंह परिहार ने वाहन से नीचे उतरा और बदमाशों को बताया कि बस में बच्चे बैठे हैं, पथराव क्यों किया। आरोपियों ने चालक के साथ गालीगलोच करते हुए पिस्तौल अड़ा दी। धमकी के बाद चालक तत्काल बस में आया और उसने पीछे आ रही बस के ड्राइवर को फोन कर बताया कि आगे पथराव हो रहा है, बस वहीं रोक लो। चंद मिनट बाद दूसरी बस मौके पर पहुंची तो बदमाशों ने उसका आगे कांच पत्थर से तोड़ दिया। बस का कांच टूटने के बाद मौके पर हंगामा होने लगा, तभी बदमाश भाग गए। बस में हुए पथराव और कांच फूटने से बच्चों सहित जीतू नाम के चालक को चोट पहुंची है।