Jabalpur News: अब हेलमेट पहनकर आना होगा कलेक्‍ट्रेट, जारी हुए निर्देश

Jabalpur News: अब हेलमेट पहनकर आना होगा कलेक्‍ट्रेट, जारी हुए निर्देश

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। कलेक्‍ट्रेट में पदस्‍थ कर्मचारियों एवं समस्‍त स्‍टाफ को दो पहिया वाहन से कार्यालय आते और जाते समय हेलमेट पहनना अनिवार्य कर दिया गया है।

इस संबंध में जारी आदेश में मध्‍यप्रदेश मोटर यान अधिनियम 1988 के प्रावधानों का तथा केन्‍द्र एवं राज्‍य शासन द्वारा पूर्व में जारी निर्देशों का उल्‍लेख करते हुए स्‍पष्‍ट किया गया है कि कलेक्‍टर कार्यालय में पदस्‍थ सभी कर्मचारियों को दो पहिया वाहन से कलेक्‍ट्रेट परिसर में आते और जाते समय हेलमेट अनिवार्य रूप से पहनना होगा। 

अपर जिला मजिस्‍ट्रेट द्वारा जारी किये गये इस आदेश का सभी कर्मचारियों और स्‍टाफ को अनिवार्य रूप से पालन करने की हिदायत दी गई है। आदेश में कहा गया है कि ओमती पुलिस द्वारा समय-समय पर हेलमेट चेकिंग अभियान भी चलाया जाएगा।