Jabalpur News: OFK ईस्टेट के रास्ते 24 घंटे के लिए रहेंगे बंद

Jabalpur News: OFK estate roads will remain closed for 24 hours

Jabalpur News: OFK ईस्टेट के रास्ते 24 घंटे के लिए रहेंगे बंद
फाइल फोटो ओएफके

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। म्यूनिशंस इंडिया लिमिटेड के ईकाई आयुध निर्माणी खमरिया (OFK) प्रबंधन ने 24 घंटों के लिए अपने ईस्टेट एरिया से होकर गुजरने वाले मार्गो को बंद करने का निर्णय लिया है।

ओएफके प्रबंधन द्वारा जारी निर्देश के तहत 31 मार्च की रात बारह बजे से मार्गो को बंद कर दिया जाएगा। जो 1 अप्रैल की रात 12 बजे तक बंद रहेंगे। दरअसल, वर्षो से यह परंपरा चली आ रही है कि ओएफके प्रबंधन अपने ईस्टेट एरिया से होकर गुजरने वाले मार्गो पर अपना हक जताने ऐसा करता चला आ रहा है। इस दौरान आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहन जैसे एम्बुलेंस, दमकल वाहनों को गुजरने की अनुमति होती है।