Jabalpur News: सिद्धेश्वर मंदिर के पास युवक की हत्या

Jabalpur News: Youth murdered near Siddheshwar temple

Jabalpur News: सिद्धेश्वर मंदिर के पास युवक की हत्या

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। गढा थाना क्षेत्र के छुई खदान इलाके में सिद्धेश्वर मंदिर के पास एक युवक को घेरकर चाकूओं से हमला कर बदमाशों ने मौत के घाट उतार दिया। युवक की हत्या होने के बाद सैकड़ों लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। सूचना पर सीएसपी, थाना प्रभारी गढा बल के साथ मौके पर पहुंचे। प्राथमिक पड़ताल के बाद पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए फरार नामजद आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

गढा पुलिस ने बताया कि छुई खदान निवासी दिनेश झारिया रात में अपने घर बाहर टहल रहा था, तभी ई-रिक्शा में निहाल केवट, राधे, अज्जू सेन, मोची सेन सहित अन्य आए और गाली देते हुए विवाद करने लगे। झगड़े की आवाज सुनकर दिनेश के परिजन और पड़ोसियों ने विवाद शांत करा दिया। निहाल केवट अपने दोस्तों के साथ चला गया।
कुछ देर के बाद निहाल अपने दोस्तों के साथ सिद्धेश्वर मंदिर के पास पहुंचा। मंदिर के पास दिनेश मिला तो निहाल फिर विवाद करने लगा। झगड़े के दौरान निहाल और उसके साथियों ने चाकू से हमला कर दिनेश की हत्या कर दी। दिनेश ने अपने बचाव के लिए आवाज दी,जिसके बाद आसपास रहने वाले कुछ लोग मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों को आता देख सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।

सीसीटीवी कैमरों के निकाले फुटेज-
मृतक दिनेश के परिचितों ने पुलिस को बताया कि जहां हत्या हुई है, उस स्थान पर कैमरे लगे हुए हैं। पुलिस ने सिद्धेश्वर मंदिर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज निकाले हैं। लोगों का कहना है कि दिनेश की हत्या करने वालों में 5 से अधिक लोग शामिल हैं।