Jabalpur News: पाटन के कोनीकला में 2 पक्षों के विवाद में चले पत्थर, पुलिस ने भीड़ को खदेड़ा

Jabalpur News: Stones pelted in dispute between two parties in Konikala, Patan, police chased away the crowd.

Jabalpur News: पाटन के कोनीकला में 2 पक्षों के विवाद में चले पत्थर, पुलिस ने भीड़ को खदेड़ा

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। पाटन थाना क्षेत्र के ग्राम कोनीकला में करीब 10 बजे गांव के ही 2 पक्षों  में जमकर विवाद हो गया। दोनों पक्ष आमने-सामने होकर लाठियों से हमला करते हुए पत्थर बाजी करने लगे। कोनीकला में झगड़ा होने की सूचना पर एसडीओपी पाटन लोकेश डाबर सहित थाना प्रभारी नवल सिंह आर्य भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे हैं।

पुलिस पहुंचने के बाद विवाद शांत हुआ है। गांव में तनाव की स्थिति को भांपते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है। बताया जाता है कि झगड़े में 2 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए पाटन अस्पताल भेजा गया है।

पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने बताया कि आपसी बुराई के चलते सुबह 1 लड़के की कहासुनी गांव के लड़के से हो गई और देखते ही देखते दर्जनों लोग एक दूसरे की गलती बताते हुए झगड़ने लगे। पुलिस के पहुंचते ही विवाद शांत हो गया है। झगड़ा किस बात को लेकर हुआ और झगड़े में कौन-कौन शामिल है, इसकी जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है।