Jabalpur News: टायर में ब्लास्ट के बाद पलटी तेज रफ्तार बस,1की मौत, 4 घायल

कटंगी थानाक्षेत्र में तेज रफ्तार बस के टायर में हुए ब्लास्ट के बाद पलट गई।

Jabalpur News:  टायर में ब्लास्ट के बाद पलटी तेज रफ्तार बस,1की मौत, 4 घायल

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। कटंगी थानाक्षेत्र में तेज रफ्तार बस के टायर में हुए ब्लास्ट के बाद पलट गई। घटना में एक महिला की मौत गई जबकि करीब 4 यात्री घायल हैं, जिन्हें उपचार हेतु मेडिकल अस्पताल पहुंचाया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की जांच शुरु कर दी है।  

एएसपी सोनाली दुबे ने बताया कि जबलपुर से कटंगी की ओर जा रही बस को चालक लापरवाही पूर्वक चला रहा था, तभी 14 मील के पास अचानक पहिए में हुए ब्लास्ट से बस बहकी और पलट गई। घटना होते ही सवारियों में चीख-चित्कार मच गई। क्षेत्रीय लोगों ने आनन-फानन में बस के यात्रियों को निकालना शुरु किया तब तक पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। घायलों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया। जिनमें से गंभीर रुप से मंझौली की रहने वाली वंदना झारिया उम्र 30 साल की मौत हो गई। महिला को परीक्षण के उपरांत चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। शेष घायलों का उपचारी जारी है। घटना के बाद आरोपी चालक फरार बताया जा रहा है, पुलिस ने जिसकी तलाश शुरु कर दी है।