Jabalpur News: शशांक ने यूरोप में जूनियर पावर हैवीवेट पॉवर लिफ्टिंग में जीता कांस्य पदक, जबलपुर आगमन पर हुआ भव्य स्वागत

यूरोप के माल्टा में आयोजित जूनियर हैवीवेट पावर लिफ्टिंग में भारत का प्रतिनिधित्व करने गए जबलपुर शहर

Jabalpur News: शशांक ने यूरोप में जूनियर पावर हैवीवेट पॉवर लिफ्टिंग में जीता कांस्य पदक, जबलपुर आगमन पर हुआ भव्य स्वागत

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। यूरोप के माल्टा में आयोजित जूनियर हैवीवेट पावर लिफ्टिंग में भारत का प्रतिनिधित्व करने गए जबलपुर शहर के शशांक जोशी ने भारत का परचम लहारते हुए कांस्य पदक जीतकर जबलपुर के साथ साथ पूरे देश का नाम रौशन किया।

वही कांस्य पदक जीतकर जैसे ही जबलपुर आगमन हुआ तो उनका डुमना एयरपोर्ट में उत्तराखंड संघ जबलपुर के पदाधिकारियों ने बैंड बाजे की धुन पर फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत करते हुए बधाई दी।वही एयरपोर्ट से उत्तराखंड संघ के द्वारा शहर में भव्य जुलूस निकाला गया।जहा जगह जगह कांस्य पदक विजेता शशांक जोशी का शहर वासियों ने भव्य स्वागत करते हुए बधाई दी ।वही शशांक जोशी निवासी तुसलिनगर ने कहा की उनके कोच,उनके परिवार और उनके दोस्तों का हमेशा से ही पूरा सपोर्ट रहा है जिसके चलते उन्होंने ये मुकाम हासील किया है।वही आगे उनका सिलेक्शन कॉमन वेल्थ गेम्स के लिए हुआ है।जिसमे अपना बेस्ट प्रदर्शन करते हुए गोल्ड हासिल करना है।