Jabalpur News: 12 से 17 सितंबर के बीच विद्यालयों में नहीं होंगी परीक्षाएं
त्योहार के दौरान स्कूलों में आयोजित होने वाली परीक्षाओं को लेकर सामाजिक संगठनों

आर्य समय संवाददाता जबलपुर। त्योहार के दौरान स्कूलों में आयोजित होने वाली परीक्षाओं को लेकर सामाजिक संगठनों द्वारा आपत्ति दर्ज कराए जाने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने बड़ा निर्णय लिया है।
ज़िला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी ने बताया कि सितंबर माह में आयोजित विभिन्न त्यौहारों पर स्कूली छात्र-छात्रों के अध्यापन एवं परीक्षाओं पर पड़ने वाले प्रभाव पर चर्चा हेतु 28 अगस्त को CBSE एवं ICSE से मान्यता प्राप्त विद्यालयों तथा 3 सितंबर को माध्यमिक शिक्षा मंडल म.प्र.भोपाल से मान्यता प्राप्त विद्यालयों की बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि विभिन्न त्योहारों को ध्यान में रखते हुए 12 सितंबर से 17 सितंबर तक विद्यालयों में कोई परीक्षा आयोजित नहीं होंगी।