Jabalpur News: रांझी में दहशत फैलाने बदमाशों ने चलाई दनादन गोलियां

Jabalpur News: Miscreants opened fire to spread terror in Ranjhi.

Jabalpur News: रांझी में दहशत फैलाने बदमाशों ने चलाई दनादन गोलियां
आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। शहर के रांझी क्षेत्र में रविवार रात दहशत फैलाने बदमाशों ने जमकर गोलियां चलाई। इसका एक सीसीटीवी कैमरे का फुटेज भी सामने आया है।
पुलिस ने इस मामले में एफआइआर दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार उक्त घटनाक्रम क्षेत्र की दो गैंगों में लम्बे समय से चले आ रहे विवाद का नतीजा है।
पुलिस ने बताया कि बापू नगर रांझी निवासी नितिन सोनकर और मस्ताना चौक दर्शन तिराहा निवासी अनमोल पटारिया के बीच लम्बे समय से विवाद चल रहा है। अनमोल ने साथी बिट्टू और कार्तिक के साथ रविवार रात नितिन के घर के बाहर हवाई फायर किए। इसके बाद वे अपशब्द कहते हुए वहां से भाग निकले। नितिन की रिपोर्ट पर आरोपियों पर हवाई फायर करने का प्रकरण दर्ज किया गया है।