Jabalpur News फ्लिपकार्ट आफिस में चोरी करने वाला गिरफ्तार, चुराएं हुए 6 आईफोन जब्त

Jabalpur News फ्लिपकार्ट आफिस में चोरी करने वाला गिरफ्तार, चुराएं हुए 6 आईफोन जब्त

आर्य समय संवाददाता जबलपुर। फ्लिपकार्ट आफिस से 6 आईफोन चोरी करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी आफिस का एक कर्मचारी ही निकला। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए चोरी किए गए मोबाइल फोन भी जब्त कर लिए हैं।

पुलिस के मुताबिक थाना गढ़ा में रीतेश यादव उम्र 38 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह फ्लिपकार्ट में सीनियर टीम लीडर के पद पर पदस्थ है।आफिस में आन लाइन खरीदे सामान की डिलेवरी का काम होता है। साहिल साहू निवासी शारदा चौक गढ़ा का आफिस में हब एसोसियेट का काम करता है। जिसका काम हब (आफिस) ओपन करना, व्हीकल में आए शिपमेंट को अनलोडिंग कराना एवं जिन शिपमेटस को वापस भेजना है। उनको गाडी में लोड कराना एवं उक्त अवधि में शिपमेंट की सुरक्षा करना है। हब से कस्टमर द्वारा कैंसिल किए हुए पार्सल मदर हब इंदौर भेजे जाते है।

कंपनी की टीम द्वारा मेल से जानकारी दी गई कि हब से शिपमेंट में जाने वाले बैग में पार्सल कम मिल रहे है। मिलान करने पर कई आईफोन, मोबाईल, ब्रेसेलेट आदि कुल 15 आर्टीकल कीमती करीबन 7 लाख रूपए गायब होना पाये गये। जो 30 जुलाई 2025 से 7 जनवरी 2026 के बीच चोरी किये गये है। हब में लगे सीसीटीव्ही कैमरा चैक करने पर आफिस का कर्मचारी साहिल साहू बैग से सिपमेंट आर्टीकल चोरी करते दिख रहा है। आफिस के कर्मचारी साहिल साहू द्वारा आफिस में नौकरी करते हुए आफिस से उक्त 15 आर्टीकल कीमती करीब 7 लाख रूपये की चोरी की गई है। रिपोर्ट पर धारा 306 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

जांच के लिए गठित पुलिस टीम द्वारा सरगर्मी से तलाश करते हुए आरोपी साहिल साहू उम्र 23 वर्ष निवासी शारदा चौक गढा को अभिरक्षा मे लेते हुए पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से चुराये हुए आर्टिकल्स में से 6 आईफोन, 1 मोबाईल, कीमती लगभग 6 लाख रूपये के जप्त करते हुए। आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। फ्लिपकार्ड हब मे काम करते हुए चोरी करने वाले आरोपी को पकडने में थाना प्रभारी गढा प्रसन्न कुमार शर्मा, उप निरीक्षक योगेन्द्र सिंह, सहायक उप निरीक्षक रामकरण मिश्रा, प्रधान आरक्षक ज्ञानेन्द्र पाठक, शैलेन्द्र, हेमंत पटेल, सिद्धार्थ तिवारी , महिला आरक्षक पूनम की सराहनीय भूमिका रही।