Jabalpur News: कांग्रेस नेता प्रार्थना पत्र लेकर पहुंचे आरएसएस कार्यालय केशव कुटी, भाजपा नेताओं के बयानों पर खड़े किए सवाल
Jabalpur News: Congress leader Keshav Kuti reached RSS office with a prayer letter, raised questions on the statements of BJP leaders

आर्य समय संवाददाता जबलपुर। शनिवार को कांग्रेस नेताओं और आरएसएस स्थानीय पदाधिकारियों की बीच हुई बैठक चर्चा विषय बनी हुई है। दरअसल,शहर (जिला) कांग्रेस कमेटी जबलपुर द्वारा भारतीय सेना और भारतीय सेना की जांबाज़ महिला अधिकारी को लेकर सामने आए भाजपा नेताओं और मंत्रियों के बयानों को लेकर शांतिपूर्ण विरोध मार्च निकाला।
यह मार्च गौ-माता चौक, राइट टाउन से प्रारंभ होकर केशव कुटी (RSS कार्यालय) पहुंचा, जहाँ कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने संघ कार्यालय में RSS के वरिष्ठ पदाधिकारी प्रदीप दुबे, कैलाश गुप्ता, सुरेश अग्रवाल एवं विनोद कुमार से औपचारिक भेंट की और एक प्रार्थना पत्र सौंपा। कांग्रेस नेताओं का कहना था कि कर्नल सोफिया कुरैशी पर मंत्री विजय शाह द्वारा दिए गए बयान और डिप्टी सीएम देवड़ा द्वारा सेना को लेकर दिए बयान पर आरएसएस मौन क्यों हैं।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ ‘नाटी’ शर्मा ने कहा कि हमारा विरोध किसी संगठन से नहीं, बल्कि सेना और सेना की महिला अधिकारी का अपमान करने वालों के खिलाफ है।जो खुद को राष्ट्रवादी कहते हैं, वे आज राष्ट्रहित में चुप क्यों हैं? प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को अपनी चुप्पी तोड़नी होगी और RSS को अपना राष्ट्रवादी चरित्र दिखाना होगा।
देखिए वीडियो -
https://www.instagram.com/reel/DJwehFAh9YR/?igsh=MTQwajU0cWxjOGw0bg==
इस अवसर पर सौरव नाटी शर्मा,दिनेश यादव, अमरीश मिश्रा, कमलेश यादव, इंदिरा तिवारी, अनुराग गड़वाल, अयोध्या तिवारी, अतुल बाजपेई, सतेंद्र चौबे ,प्रमोद पटेल, यूकुब अंसारी,विजय जैन चुन्ना,वकील अंसारी, संतोष दुबे पड़ा, दिनेश तामसेतवार, अनुपम, जैन, अख्तर अंसारी,राजेश तिवारी ,आजम अली खान,कलीम खान, गुड्डू चौबे, रज्जू सराफ, प्रशांत मिश्रा, झल्ले लाल जैनराजा पाण्डेय अनुभव शर्मा, आरिफ बेग,गुड्डू नवी, लखन प्रजापति , रविन्द्र कुछवाहा, अमर चंद, रितेश गुप्ता बंटी बाबरिया, राजेंद्र पिल्लै,अकबर खान,,भावना निगम, देवकी पटेल, बलविंदर मान, मुकेश सराफ,रविंद्र कुशवाहा, कलीम खान, ताहिर अली, बहार अंसारी,अवधेश गुप्ता, राजेश पटेल,, समर्थ अवस्थी, सुरेंद्र यादव,अरशद अली, रिजवान कोटी, राहुल बघेल, शिशिर नन हरिया, बादल पंजवानी, सागर शुक्ला ,आलोक गुप्ता, आसिफ इकबाल,समर्थ मिश्रा, अभिषेक पाठक,मुख्तार अंसारी,अदनान अंसारी, फारूक खान, नरेंद्र गुप्ता, सुधीर जैन, आलोक गुप्ता, रोशन आनंद संदीप जैन ,अनुज श्रीवास्तव, रिंकू बदलानी ,एजाज अंसारी ,सक्षम गोस्वामी ,मलखान पटेल ,आयुष लाल शाकिर कुरैशी, साहिल खान, अभ्युत बाजपेई सहित सैकड़ो कांग्रेसजन उपस्थित रहे।