Jabalpur News: दीवार गिरने से महिला की मौत, मंत्री राकेश सिंह पहुंचे घर

शहर में जारी लगातार बरसात के चलते शनिवार की देर रात चौधरी मोहल्ला गढ़ा पुरवा में एक मकान की दीवार गिर गई।

Jabalpur News: दीवार गिरने से महिला की मौत, मंत्री राकेश सिंह पहुंचे घर

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। शहर में जारी लगातार बरसात के चलते शनिवार की देर रात चौधरी मोहल्ला गढ़ा पुरवा में एक मकान की दीवार गिर गई। दीवार के मलबे में दबने से 60 वर्षीय कृष्णा बाई शर्मा की मृत्यु हो गई थी।

हादसे की सूचना मिलते ही लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने श्रीमती शर्मा के असामयिक निधन पर परिजनों से भेंट कर उन्हें ढाँढस बंधाया। उन्होंने श्रीमती शर्मा के परिजनों को शासन की ओर से चार लाख रुपये की राहत राशि शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश अधिकारियों को दिये।