Jabalpur News: यूट्यूबर एल्विश यादव के कार्यक्रम का जबलपुर में विरोध

Jabalpur News: Protest against YouTuber Elvish Yadav's event in Jabalpu

Jabalpur News: यूट्यूबर एल्विश यादव के कार्यक्रम का जबलपुर में विरोध

आर्य समय संवाददाता जबलपुर। यूट्यूबर, स्ट्रीमर और बिग बॉस ओटीटी का दूसरा सीजन जीतने के लिए जाने वाले सिद्धार्थ यादव उर्फ एल्विश यादव की मौजूदगी में होटल रॉयल ऑर्बिट जबलपुर में आयोजित होने वाले न्यू ईयर पार्टी का विरोध शुरू हो गया है।

अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद-राष्ट्रीय बजरंग दल ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर अपनी आपत्ति दर्ज कराई है। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद-राष्ट्रीय बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने एल्विस यादव के जबलपुर आने पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।

अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद-राष्ट्रीय बजरंग दल की कार्यकारी अध्यक्ष (महाकोशल प्रांत) प्रीति धनधारिया ने  बताया कि 1 दिसंबर कि रात को तिलवाराघाट के समीप बने होटल रॉयल ऑर्बिट में होने जा रहे आयोजन में एल्विस यादव को बुलाया जा रहा है‌। जिसमें न्यू ईयर कि पार्टी के नाम पर बड़ी मात्रा में शराब परोसने की तैयारी है। जिसमें बुक माय शो के ऐप के जरिए टेबल, कपल रूम बुक किए जा रहे है, जबकि मां नर्मदा के तट से लगे कई किलोमीटर तक के दायरे में शराब बेचना प्रतिबंधित है।

उसके बावजूद 31 दिसंबर कि रात में एल्विस यादव को बुलाया जा रहा है, जो कि रेव पार्टियों के लिए एवं सांपों के जहर कि सप्लाई केस में जेल भी जा चुका है। ऐसे व्यक्ति को संस्कारधानी में बुलाकर रॉयल आर्बिट होटल के संचालकों के द्वारा टेबल, रूम, एवं शराब पिलाने कि व्यवस्था कि गई है। पदाधिकारियों ने कहा कि माँ नर्मदा कि आस्था से खिलवाड़ न होने दिया जाए एवं जबलपुर शहर में हो रहे इस आयोजन कि परमिशन कि जांच कि जाए।