Jabalpur News: गिरफ्तारी से बिफरे पटवारी पहुंचे कलेक्टर के पास, अब जिला प्रशासन भी कराएगा जांच
Jabalpur News: Frustrated with the arrest, Patwari reached the Collector, now the district administration will also conduct investigation.

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। शहपुरा तहसील के पटवारी पर एफआईआर दर्ज कर जेल भेजने से नाराज पटवारियों ने काम बंद हड़ताल के दूसरे दिन शुक्रवार को जबलपुर कलेक्ट्रेट आफिस पहुंच विरोध प्रदर्शन किया। 70 से ज्यादा पटवारियों ने पुलिस की कार्रवाई को गलत करार दिया।
पटवारियों ने कलेक्टर दीपक सक्सेना को ज्ञापन देकर उचित कार्रवाई की मांग की। पटवारियों का कहना है कि पुलिस को पहले जांच करनी थी। पटवारी राहिल नायक ने कहा प्रकरण से तहसीलदार और एसडीएम को अवगत कराना था। उनके आदेश पर कार्रवाई की जानी थी। लेकिन पुलिस ने शिकायत पर सीधे एफआईआर दर्ज कर ली। जिसके विरोध में हम सभी पटवारियों ने तीन दिनों का सामुहिक अवकाश लिया है। अगर एफआईआर निरस्त नहीं हुई तो कलम बंद हड़ताल की जाएगी।
कलेक्टर दीपक सक्सेना ने कहा कि पूरे प्रकरण की जानकारी एसडीएम से मांगी गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।उल्लेखनीय है कि जबलपुर जिले के चरगवां क्षेत्र में किसानों की जमीन को फर्जी दस्तावेजों के जरिए हड़पने का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया था। पिपरिया गांव के किसान हल्के प्रसाद गौड़ को 2016 में फर्जी कागजातों में मृत घोषित कर उनकी 14 एकड़ जमीन चार अन्य लोगों के नाम कर दी गई थी। इस जमीन से लाखों रुपए का कर्ज भी लिया गया।इस साजिश में तत्कालीन पटवारी राजेंद्र कुंजे को मुख्य आरोपी बनाया गया हैं। आरोप है कि पटवारी ने मुख्तार सिंह गौड़, अठई, रामप्रसाद, और हाकम सिंह के साथ मिलकर घोटाले को अंजाम दिया है। पुलिस ने पूरे मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।